भारत की सबसे बड़ी EdTach कम्पनी पर केन्द्र सरकार ने लिए कड़े Action.... जाने क्या हैं मामला ?
खबर overview :-
हाल ही में केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी एजुकेशन- टेक्नोलॉजी कंपनी (EdTech) BYJU'S की अकाउंट बुक्स की जांच के आदेश दिए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने छह हफ्तों में रिपोर्ट मांगी।
इस जांच के बाद कंपनी के मामलों का आंतरिक आंकलन किया जाएगा और निरीक्षण में जो सामने आएगा, उसके आधार पर सरकार फैसला लेगी कि क्या मामले को सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO - Serious Fraud Investigation Office) के पास ले जाने की जरूरत है या नहीं।
About BYJU'S :-
What is SFIO -
इसके तहत बायजूज की कथित फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में गड़बड़ी और गवर्नेस संबंधी खामियों की जांच की जाएगी। हिंदू बिजनेस लाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
BYJU'S के तीन डायरेक्टर्स ने दिया इस्तीफा :-
जून में कंपनी के तीन डायरेक्टर्स पीक XV पार्टनर्स (सिकोइया कैपिटल इंडिया) के जीवी रविशंकर, प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक और चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू ने BYJU'S बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसके लिए फाउंडर रवीन्द्रन के साथ मतभेदों का हवाला दिया।
BYJU'S ने बोर्ड एडवाइजरी कमेटी का गठन किया :-
SFIO की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब बायजू ने एक बोर्ड एडवाइजरी कमेटी (BAC) के गठन का फैसला किया है। यह कमेटी बायजू के लिए उचित बोर्ड स्ट्रक्चर और गवर्नेस सिस्टम को लेकर CEO को सलाह देगी और उनका मार्गदर्शन करेगी।
बुधवार को रवींद्रन ने एक इमरजेंसी एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में शेयरधारकों से कहा कि BAC एक वर्किंग ग्रुप के रूप में काम करेगा जिसमें इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शामिल होंगे जिनके पास कई कॉर्पोरेट फील्ड जरूरी अनुभव होगा। इस बीच, BYJU'S आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट करने पर विचार कर रहा है।
BYJU'S लगातार खबरों में क्यों ? :-
BYJU'S वित्तीय संकट से बाहर आने के लिए एक बिलियन डॉलर जटाने की योजना पर काम कर रही है. पर सबसे ज्यादा कंपनी हाल के दिनों लेकर चर्चा में रही है.
पिछले महीने की खबर आई थी कि Byju's एक बार छंटनी (Layoffs) की तैयारी में है. इस छंटनी में करीब 500 से 1,000 फुलटाइम कर्मचारियों के प्रभावित होने का अनुमान है. ग्रोथ ( Growth) की रफ्तार की गति धीमी पड़ने और मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशन हालात के कठिन होने के चलते कंपनी खर्च को कम करना चाह रही है, बीते वर्ष अक्टूबर में भी Byju's ने कहा था कि वो खचों में कमी करने के लिए 2500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.
0 Comments