सीमा हैदर मामले पर Ministery of External Affairs का बयान!
सीमा हैदर मामले पर ATS की रिपोर्ट :-
🔹पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और नेपाल से भारत में अवैध तरीके से घुसने वाली सीमा हैदर को बीते सोमवार यानी 17 जुलाई को यूपी ATS की टीम ने हिरासत में लिया और घंटों पूछताछ की. सीमा के अलावा उसके प्रेमी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई.
🔹जब एटीएस की टीम सीमा के पास पहुंची तब वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित में अपने प्रेमी सचिन के घर थी. पूछताछ के बीच सवाल उठता है जेल से रिहा किए जाने के 15 दिन बाद ऐसा किया हो गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को एक बार फिर उनसे पूछताछ करनी पड़ी.
🔹दरअसल बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर सीमा और अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में सचिन को चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों कुछ दिन पहले ही रिहा हुए थे.
🔸सच की पड़ताल में सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा समेत घरवालों से दो दिन की बड़ी पड़ताल हो चुकी है. और इसी जांच पड़ताल में जांच एजेंसियों का शक और बढ़ा है. क्योंकि सीमा हैदर के बयान, तथ्य, सबूत और दस्तावेज मेल नहीं खा रहे.
🔸सीमा हैदर के अतीत के पन्ने पलटें तो उसके चार बच्चे नजर आते हैं. उसका शौहर गुलाम हैदर नजर आता है. भरा-पूरा परिवार नजर आता है. सीमा की कहानी के पिछले पन्ने पर जाएं तो सीमा की ससुराल नजर आती है. सीमा का मायका नजर आता है. और यहीं से सीमा के सच पर शक संदेह की सबसे बड़ी सुई घूमती नजर आने लगती है.
भाई पाकिस्तानी रेंजर्स, चाचा फौज का अधिकारी :-
🔹 पाकिस्तान में सीमा हैदर का भाई आसिफ पाकिस्तानी रेंजर्स की टुकड़ी में कराची में तैनात है. यह नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी फौज का अधिकारी है. यह भी मामूली बात नहीं है. और ये सीमा हैदर दावा करती है कि इसे पढ़ाया लिखाया नहीं गया. इसकी जबरन शादी कर दी गई. इसके साथ जुल्म हुआ और यह घर छोड़ कर भारत आ गई.
🔹भारत आने बाद सीमा अब खुद की पहचान सीमा सचिन मीणा के तौर पर बताती है. इससे पहले इसका नाम सीमा हैदर था. उससे पहले सीमा रजा. पाकिस्तान में सीमा की अब तक की पहचान बस इतनी सी है. इससे पीछे की तारीख के पन्ने पलटें तो सीमा हैदर के एक सच का पर्दाफाश होता है.
0 Comments